सोलन,01 फरवरी : सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में लम्बे अरसे से आ रही सीटी स्कैन की समस्या अब दूर होने जा रही है। सीटी स्कैन मशीन को लगाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। विधायक धनीराम शांडिल ने भी सोलन अस्पताल का दौरा किया। अस्पताल सहित सीटी स्कैन मशीन केंद्र का दौरा किया।
इस दौरान शांडिल ने शव केंद्र तक सड़क निकालने की संभावनाओं पर भी अधिकारियों की संभावना तलाशने के आदेश दिये। हमारे संवाददाता से बात करते हुए विधायक डॉ कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि जिला के अस्पताल में जल्द फरवरी माह के पहले सप्ताह में सीटी स्कैन मशीन लग जायेगी।
Leave a Reply