मंडी : कन्या विद्यालय की SMC ने क्लस्टर स्तर पर पहला स्थान किया हासिल 

मंडी, 01 फरवरी : समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य सरकार द्वारा अब प्रदेश के स्कूलों में अनेकों कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। समग्र शिक्षा अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला में क्लस्टर स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति सम्मान वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। समारोह में शिक्षा खंड सदर-प्रथम  क्लस्टर  के 17 विद्यालयों की एसएमसी कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में स्थानीय पाठशाला की प्रधानाचार्य ज्योत्सना गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। 

इस मौके पर सदर खंड के विभिन्न स्कूलों से आए विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट रखी। वहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर अपने विचार भी सांझा किए। अंत में उत्कृष्ट एसएमसी को बेहतरीन कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। समारोह के बारे में जानकारी देते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय की प्रधानाचार्य ज्योत्सना गुप्ता ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सदर  क्लस्टर की एसएमसी ने 20 बिंदुओं पर कार्य किया है। उक्त बिंदुओं के आधार स्कूलों का आकलन किया गया। 

इसमें सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कन्या पाठशाला प्रथम व बाल स्कूल मंडी द्वितीय स्थान पर रहा। इसके अलावा उच्च पाठशालाओं में हाई स्कूल कठलग प्रथम, बिजन ढलवान स्कूल द्वितीय और रोपा स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। जबकि मिडिल स्कूलों में मिडिल स्कूल पुरानी मंडी प्रथम, पधिंयू स्कूल द्वितीय और मिडिल स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय के एसएनसी प्रधान दुर्गा प्रसाद कन्या विद्यालय की एसएमसी प्रधान निशा कुमारी, सह सचिव कामिनी शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *