हमीरपुर, 31 जनवरी : जनपद में दो अलग अलग मामलों में 3 व्यक्तियों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है। उपमंडल नादौन में पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों से चिट्टा बरामद किया है। आरोपी अरुण कुमार पुत्र रघुबीर सिंह गांव पस्तल डाकघर चबुतरा तथा रजनीश ठाकुर पुत्र संतोष कुमार गांव बगधार को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। उक्त दोनों व्यक्तियों के कब्जे से 1.7 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आगामी कार्रवाई की जा रही है।
उधर, हमीरपुर के भोरंज में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति से 9.39 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। आरोपी नरेन्द्र कुमार पुत्र बिशन दत्त गांव जाहु खुर्द तहसील भोरंज को पकड़ने में सफलता हासिल की गई है। इस संदर्भ में थाना नादौन व भोरंज के अंतर्गत तीनों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में मामला पंजीकृत किया गया है।
Leave a Reply