शिलाई, 31 जनवरी : हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा नैनीधार द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से फाइनेंशियल डिजिटल लिटरेसी कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन ग्राम पंचायत खाड़ी के शाखोली गांव में किया गया। इस दौरान कैंप में कई लोग मौजूद रहे। शाखा कर्मी वीरेंद्र सिंह ने सिंह ने लोगों को बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी प्रदान दी। इनमें लोन स्कीम और अन्य सामाजिक सुरक्षा स्कीमें मौजूद थी। इस दौरान अटल पेंशन योजना, जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के बारे में भी जानकारी दी गई
इसके अलावा लोगों को डिजिटल लेन देन में सतर्कता बरतने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि आधुनिक इंटरनेट के युग में कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार हो सकता है ऐसे में कोई भी अपना मोबाइल नंबर, ओटीपी नंबर व आधार कार्ड नंबर शेयर न करें। इससे वह किसी बड़ी ठगी के शिकार भी हो सकते हैं। बता दें कि राज्य सहकारी बैंक शाखा नैनीधार द्वारा समय-समय पर कैंप का आयोजन किया जाता है, जिसमें लोगों को आवश्यक जानकारी दी जाती है। कैंप के दौरान लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
Leave a Reply