ऊना, 31 जनवरी : पुलिस थाना हरोली के तहत गांव लोअर भदौड़ी व पंडोगा में दो युवकों को चिट्टे समेत काबू किया है। दोनों के पास से 4.23 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। लोअर भदौड़ी में पकड़े गए युवक की पहचान लखवीर सिंह उर्फ लक्की निवासी मैहंदपुर पंजाब व पंडोगा के पकड़े गए युवक की पहचान मनीष कुमार निवासी सलोह के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला भदौड़ी का है, जहां पर पुलिस ने लखवीर सिंह निवासी पंजाब से 2.19 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। वहीं दूसरा मामला पंडोगा का है, जहां पर शनिवार रात्रि हरोली पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने मनीष कुमार निवासी सलोह को 2.04 ग्राम चिट्टा सहित काबू किया। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने चिट्टे सहित पकड़े दोनों युवक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply