मंडी, 29 जनवरी : श्रमिक कल्याण बोर्ड हिमाचल प्रदेश की ओर से मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति को जिला में मजदूरों के पंजीकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार व शनिवार को मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति के कार्यालय में दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया । 2 दिनों तक चली इस कार्यशाला में मंडी जिला के विभिन्न विकास खंडों के करीब 40 रिसोर्स पर्सन ने भाग लिया। कार्यशाला के दूसरे दिन भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की कार्यकारी अध्यक्ष लता ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर जिला श्रम अधिकारी प्यार चंद साहू ने दो सत्रों में मजदूरों के पंजीकरण और पंजीकरण के बाद मिलने वाली सुविधाओं के बारे में मास्टर ट्रेनर स्रोत व्यक्तियों को विशेष जानकारी दी। साक्षरता एवं जन विकास समिति के संयोजक एनआर ठाकुर ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों को कामगारों को श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव में श्रमिक व कामगार मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने बताया कि मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा मंडी जिला के विभिन्न विकास खंडों में जाकर श्रमिक कल्याण बोर्ड की योजनाओं व पंजीकरण के बारे में श्रमिकों व कामगारों को जानकारी दी जाएगी।
पहले चरण में धर्मपुर और द्रंग विकास खंडों में 7 फरवरी से 23 फरवरी तक पंचायत स्तरीय पंजीकरण जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। वहीं भवन एवं अन्य निर्माण कामगार बोर्ड की कार्यकारी अध्यक्ष लता ठाकुर ने मास्टर ट्रेनर से अधिक से अधिक संख्या में श्रमिक व मजदूरों को बोर्ड से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो मजदूर 90 दिन पूरे कर चुके हैं, उनका पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश व श्रमिक कल्याण बोर्ड ने श्रमिकों व कामगारों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं जिनका लाभ मजदूरों को मिलना चाहिए।
Leave a Reply