मंडी, 29 जनवरी : सदर थाना पुलिस की टीम ने बीते एक महीने में चरस तस्करी का 7वां मामला पकड़ने के साथ ही यह संदेश देने का प्रयास किया है कि नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस टीम ने शनिवार सुबह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम धीमान के निर्देशों पर भ्यूली पुल के पास नाका लगाया हुआ था।
इस दौरान नाके पर एक मनाली से पठानकोट जा रही निजी बस को चेकिंग के लिए रोका गया, तो उसमें सवार युवक से 410 ग्राम चरस बरामद की गई। पकड़ा गया आरोपी 25 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी गांव पलौटा डाकघर जौंटा तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Leave a Reply