हमीरपुर, 28 जनवरी : थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत लाहड कोटलु गांव में एक व्यक्ति से पुलिस ने 12 बोतल देसी शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान राजेश कुमार के तौर पर हुई है।
नादौन पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जब आरोपी की दुकान की तलाशी ली, तो वहां से 12 बोतल देसी शराब ऊना नंबर बरामद की। थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर के आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply