चंबा, 26 जनवरी : विधायक जियालाल कपूर और उपायुक्त डीसी राणा ने मैहला के समीप चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग के भारी भूस्खलन से बाधित हुए सड़क मार्ग की स्थिति का जायजा लिया ।
इसके पश्चात परिधि गृह में सड़क मार्ग की बहाली को लेकर विधायक जियालाल कपूर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में उपायुक्त डीसी राणा, जल विद्युत परियोजना चमेरा चरण एक के महाप्रबंधक एसके संधू , जियोलॉजिकल विंग हिमाचल प्रदेश के विशेषज्ञ शरदचंद्र, जीएसडब्ल्यू विद्युत परियोजना के महाप्रबंधक संजीव महाजन, एडीएम अमित मेहरा ,एसडीम चंबा नवीन तंवर विशेष रूप से मौजूद रहे ।
बैठक में सड़क बहाली को लेकर संभावित तौर पर किए जाने वाले विभिन्न कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। सड़क बहाल करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा सुझाए गए उपायों में पानी की हाई प्रेशर स्प्रे , कंट्रोल ब्लास्टिंग, मैनुअल स्टेपिंग जैसे माध्यमों का प्रयोग करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय उच्च मार्ग और विद्युत परियोजना जेएसडब्ल्यू सड़क के दोनों तरफ जेसीबी मशीन उपलब्ध करवाएंगे।
उपायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी में चिकित्सा अधिकारी और आवश्यक पैरामेडिकल स्टाफ तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी मैहला को पैदल रास्ते की मरम्मत करने को भी कहा। बैठक में एसडीम चंबा नवीन तंवर ने अगवत किया कि भूस्खलन से प्रभावित हुए एक परिवार को राहत राशि उपलब्ध करवाई जा रही है।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय उच्च मार्ग राजीव शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जीत सिंह ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु, जिला परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह जिला खनन अधिकारी जे के पुरी, खंड विकास अधिकारी चंबा ओपी ठाकुर मौजूद रहे ।
Leave a Reply