ज्वाली, 26 जनवरी : कागड़ा जनपद में पुलिस की नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। सरकार व कागड़ा एसपी डॉ. खुशहाल शर्मा की आदेशानुसार जिले में लगातार अवैध शराब,चरस, चिट्टा माफिया के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है।
इस कड़ी में पुलिस ने नशे के खिलाफ चलती आ रही मुहिम के अंतर्गत, बीती रात जवाली पुलिस स्टेशन की टीम ने एक व्यक्ति को 33 ग्राम चरस के साथ हार पुल के पास पकड़ा। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि जवाली थाना ने की है।
वहीं दूसरा मामला थाना डमटाल के अंतर्गत रिपोर्ट किया गया है। जहां पर डमटाल पुलिस ने सेहतर नाला में राम बहादुर निवासी सेहतर डाकघर बलीर तहसील इन्दौरा ज़िला कांगड़ा (हि.प्र.) से 35 लीटर अवैध शराब बरामद की है।
इस संदर्भ में अभियोग जेर धारा 39-33-11 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पंजीकृत पुलिस थाना किया गया है।
Leave a Reply