सोलन, 24 जनवरी : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 25 जनवरी 2022 को प्रातः 11.00 बजे सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह 2022 एवं स्वर्ण जयंती समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। जयराम ठाकुर इस शुभ अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित प्रदर्शनी का शुभारम्भ भी करेंगे।
मुख्यमंत्री पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों एवं अन्य को भी सम्मानित करेंगे। समारोह में पुलिस, होमगार्ड तथा एनसीसी द्वारा भव्य मार्चपास्ट प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर हिमाचल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। विभिन्न विभाग झांकियों के माध्यम से भी प्रदेश के विकास को जन-जन तक पहुंचाएंगे। समारोह कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित विभिन्न नियमों के पालन के साथ आयोजित किया जाएगा।
Leave a Reply