बिलासपुर, 23 जनवरी : जिलाधीश पंकज राय के निर्देशों के अनुसार अब हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात धार्मिक स्थल श्री नैना देवी जी और शाहतलाई में अब रविवार के दिन दुकानें खुली रहेंगी और वीरवार के दिन दुकानें बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। स्थानीय दुकानदारों व्यापारी वर्ग व्यापार मंडल और श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है।
इस निर्णय के बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि इन धार्मिक स्थलों पर सिर्फ रविवार के दिन ही कारोबार का दिन होता था। और बाकी दिन श्रद्धालुओं की संख्या कम रहती थी। श्री नैना देवी क्षेत्र के दुकानदारों ने जिला प्रशासन से मांग उठाई थी, कि धार्मिक स्थलों पर रविवार के दिन दुकान खुली रखी जाए।
जिलाधीश बिलासपुर पंकज राय को शाहतलाई व्यापार मंडल की तरफ से और मंदिर न्यास के अध्यक्ष एसडीएम राजकुमार ठाकुर को श्री नैना देवी के दुकानदारों ने ज्ञापन सौंपा था। जिसके तहत जिला प्रशासन ने अहम निर्णय लेकर रविवार को दुकानें खुली रखने का निर्णय लिया है। उसका दुकानदारों ने व्यापार मंडल ने प्रशासन का धन्यवाद किया
Leave a Reply