बिलासपुर, 22 जनवरी : पुलिस ने गत रात्रि कुनाला के पास नजदीक शिवालिक होटल के पास नाका बंदी कर रखी थी। वहां पर सभी वाहन चैक कर रहे थे, नाके के दौरान एक काले रंग की कार (HP66A-6004) बिलासपुर की तरफ से आई। कार में चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी था, जिसे रोकने पर चालक से गाड़ी के कागजात मांगे तो कार चालक व दुसरा व्यक्ति घबरा गए। जिस पर पुलिस टीम को कार के अन्दर कोई संदिग्ध वस्तु होने का शक हुआ।
उपरोक्त कार की तलाशी लेने पर कार से 530 ग्राम चरस बरामद की गई। पूछताछ के दौरान जब तलाशी ली तो कार चालक ने अपना नाम नवीन (42) पुत्र प्रेमचंद गांव व डा. पीलाआगे थाना भुंतर जिला कुल्लू, तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम हेमराज (30) पुत्र खुब राम गांव पनथोगी डा. दियार थाना भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। थाना सदर में दोनों व्यक्तियों के खिलाफ धारा 20,29 ND&PS Act के तहत थाना सदर में मामला दर्ज किया गया है।
डीएसपी राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि 530 ग्राम चरस बरामद की गई है, और दोनों व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। नशाखोरी को पकड़ने के बिलासपुर पुलिस के प्रयास निरंतर जारी हैं। पुलिस जिले के आम लोगों से अपील करती है कि कृपया पुलिस को नशा विक्रेताओं के बारे में सूचित करें तथा उनके नाम का कहीं भी खुलासा नहीं होगा।
Leave a Reply