हमीरपुर : सब्जी मण्डी के लिए बनाया गया भवन बना शोपीस 

हमीरपुर,13 जनवरी : बड़सर विधानसभा की भकरेड़ी पंचायत में 2010 और 2011 के बीच एक भवन बनाकर तैयार किया गया। इसका उद्घाटन तत्कालीन भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री रविंद्र रवि ने किया था। इस भवन का मकसद क्षेत्र में एक सब्जी मण्डी के तौर पर इसे विकसित करने का था। इसे आम जनता के लिए प्रयोग में लाया जाना था। तो ऐसा कभी किया ही नहीं गया। सब्जी मण्डी के प्रयोग के लिए बनाए गए इस भवन में सब्जी मण्डी कभी लगाई ही नहीं गई।

भाजपा के शासनकाल में बने इस भवन के बाद एक बार कांग्रेस की व अब चार साल दोबारा भाजपा की सरकार में भी इस भवन में आज तक एक बार भी सब्जी मण्डी नहीं लगी। अब वर्तमान में इस मण्डी पर भकरेड़ी पंचायत का अधिकार है, जिसमें पंचायत ने स्वानिधि से उस पर 1 लाख के करीब पैसा खर्च कर उसे पंचायत के प्रयोग में लिया है। भकरेड़ी पंचायत से पता चला कि ये अब उनके अधिकार क्षेत्र में है। मुख्य सवाल यह है कि जिस उद्देश्य के लिए इस भवन को बनाया गया था, यानी एक सब्जी मण्डी के तौर पर वो उद्देश्य कभी पूरा ही नहीं हो सका। जो लाभ इस सब्ज़ी मण्डी के बनने से क्षेत्र के लोगों को मिलते उनसे क्षेत्र के लोग वंचित रह गए।

वहीं भकरेड़ी पंचायत प्रधान सलोचना देवी व उप प्रधान प्रविंद्र सिंह बन्याल ने बताया कि शुरू में इसका निर्माण सब्जी मण्डी बनाने के तौर पर ही किया गया था, लेकिन इसमें सब्ज़ी मण्डी कभी लगाई ही नहीं गई। ये जगह लगातार नशे का अड्डा बनती जा रही थी, जिस कारण पंचायत ने ये फैसला किया कि सरकार से बात कर इसे अपने प्रयोग में लिया जाए। इसके बाद हमने इसे अपने अधिग्रहण में लेने की योजना पर काम करना शुरू किया। 2018 में ये भवन हमारे अधिकरण में आ गया।

इस भवन की हालत भी खराब होने लगी थी और एक तरह से ये नशे का अड्डा भी बन गया था। तो हमने इस भवन को रिपेयर करवाया व इसके खुले भाग में शटर लगवाए। जिससे यहां पर असामाजिक तत्व न बैठ पाएं। अब इसका प्रयोग हमने स्टोर के रूप में किया है, व किराए के तौर पर उससे 2000 की मासिक आमदनी पंचायत को हो रही है। जिसे हम स्वानिधि में ही डाल देते हैं, जिससे कि भविष्य में भी उसका उपयोग किया जा सके। उधर बीडीओ बिझड़ी हरि चंद ने बताया कि इस बारे में जानकारी नहीं है। इस बारे में पता करके ही कुछ कहा जा सकता है।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *