सुंदरनगर, 11 जनवरी : मंडी जिला में लगातार बढ़ते कोरोना के खतरे को लेकर सुंदरनगर प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है। सुंदरनगर प्रशासन ने उपमंडल कार्यालय में लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। इस नियंत्रण कक्ष से लोग कोरोना से संबंधित व अन्य जानकारियां हासिल कर सकेंगे। जिसके लिए दूरभाष नंबर भी जारी किया गया है।
जानकारी देते हुए उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर धर्मेश रामौत्रा ने कहा कि जिला सहित सुंदरनगर उपमंडल में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिस को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुविधा के लिए कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसके माध्यम से लोग कोरोना से संबंधित व अन्य जानकारियां हासिल कर सकते हैं।
दूरभाष नंबर 01907-266001 नंबर पर लोग संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं। वहीं उन्होंने लोगों से अपील की है कि लगातार कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा बढ़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए लोग सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें। घर से निकलते ही मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें, ताकि इस महामारी को हराया जा सके।
Leave a Reply