सोलन, 11 जनवरी : नालागढ़ में किसानों को खाद न मिलने पर किसान परेशान है। लंबी लंबी लाइन में खड़े होने के बाद भी किसानों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है। बारिश के बाद किसानों को खाद की जरूरत हुई है, लेकिन नालागढ़ जितनी खपत है उसके आधी सप्लाई भी नहीं आई है।
यहां पर हिमफेड व इफको को ऑपरेटिव सोसायटी के जरिए किसानों को खाद पहुंचाती है लेकिन जो खाद आ रही है वह मांग के अनुरूप नहीं है। खाद के ट्रक आते ही किसानों में मारामारी हो जाती है। कुछ किसान को मिल जाती है और बाकी बैरंग लौट रहे है। जिन किसानों को खाद मिल भी रही है, वह भी पर्याप्त नहीं है। नालागढ़ के किसान साध राम, प्रेम चौधरी, अमर चंद ठाकुर, खेड़ा से अवतार सैनी, देवराज चौधरी, बरूणा, एवं विनोद ठाकुर ने बताया कि खाद न मिलने से किसानों को गेहूं की फसल प्रभावित हो सकती है।
बीबीएन में खाद की सप्लाई करने वाली इफको व हिमफेड को एक माह पहले ही स्टाक रखना चाहिए था, लेकिन अभी जरूरत है तो खाद नहीं मिल रही है बाद में किसानों को इसकी जरूरत नहीं रहेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए डिपो इंचार्ज हरविंदर सिंह सिंह ने बताया कि कंपनी से सप्लाई कम आने से यह किल्लत आई है। जल्द ही सप्लाई आने वाली है, और किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद दी जाएगी।
Leave a Reply