सुंदरनगर : शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता अब ऑनलाइन कर सकेंगे पानी के बिल का भुगतान

सुंदरनगर, 11 जनवरी : सुंदरनगर उपमंडल शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता अब अपने पानी के बिलों का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे। जल शक्ति विभाग सुंदरनगर ने इस सुविधा को अब शहरी क्षेत्रों में भी शुरू कर दिया है। इससे पहले ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 7200 उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिलिंग की यह सुविधा पिछले करीब पांच महीनों से मिल रही थी। लेकिन विभाग ने अब शहरी क्षेत्र के करीब 5200 उपभोक्ताओं के लिए भी इसे शुरू कर दिया गया है। इसके लिए उपभोक्ताओं को एचपी वाटर बिल के नाम से एप डाउनलोड करनी होगी। जिसके बाद वे घर बैठे ही अपने बिलों का भुगतान कर सकेंगे।

विभाग ने यह प्रक्रिया शुरु होने के बाद शहरी क्षेत्रों के चतरोखड़ी, भेछना, पुंघ, रसमाई तथा आसपास के क्षेत्रों में ऑनलाइन बिल वितरित कर दिए हैं। विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल वर्मा ने बताया कि इन क्षेत्रों के बाद भोजपुर, डढयाल, रोपा, आंबेडकर नगर आदि क्षेत्रों में बिल एक सप्ताह में वितरित कर दिए जाएंगे। इसके साथ-साथ बौहट, बाड़ी, कुलवाड़ा, बनायक, खरीड़ी, हंडेटी और चांगर क्षेत्रों में एक माह की अवधि में बिल वितरित कर दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों के चलते ऑनलाइन बिलिंग में देरी हुई है। जिस कारण शहरी उपभोक्ताओं को 6 से 8 माह के एकमुश्त बिल दिए जा रहे हैं। ऐसे में विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि बिल की अदायगी किसी भी क्रेडिट, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग से की जा सकती है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शहरी क्षेत्र के जो उपभोक्ता बिल कलेक्शन सेंटर सुंदरनगर में ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं। वे देय तिथि से एक माह बाद तक बिना अतिरिक्त शुल्क चुकाए बिलों का भुगतान कर सकते हैं।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *