बिलासपुर : रास्ता रोककर व्यक्ति से मारपीट व जान से मारने की धमकी, FIR  

बिलासपुर, 11 जनवरी : पुलिस थाना सदर के तहत एक व्यक्ति ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट करने पर मामला दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार चनालग निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि यह मलोखर से अपने गांव पैदल जा रहा था। देवी घाटी के पास कुछ लोगों ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व गाली गलौच भी किया। उसके चिल्लाने पर संबंधित लोग वहां से भाग गए।

उधर, दूसरे मामले में पुलिस थाना सदर के तहत सड़क के किनारे बनाए गए डंगों की फिङ्क्षलग करवाने के दौरान पंचायत उपप्रधान ने उसके साथ गाली गलौच व जान से मारने की धमकियां देने पर मामला दर्ज करवाया है। पंचायत के उपप्रधान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी पंचायत के एक गांव में सड़क के डंगों की फिङ्क्षलग करवा रहा था। उस गांव का एक व्यक्ति डंगे से पत्थर निकालकर रोड़ बंद कर रहा था।

जब उसने संबंधित व्यक्ति से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि यह उसकी जमीन है। इस पर उसने रास्ता खोला और पत्थर डंगे के बीच डाल दिए। जिस पर संबंधित व्यक्ति ने अपने परिवार सहित पथराव व गाली गलौच शुरू कर दी। शिकायत कर्ता के मुताबिक हालांकि इस पथराव से किसी को चोट नहीं लगी है। उसने बताया कि उन्होंने उसको जान से मारने की धमकियां भी दी। मामले की पुष्टि एसपी एसआर राणा ने की है।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *