ऊना, 09 जनवरी : महिला थाना जिला के तहत उपमंडल हरोली की एक प्रवासी किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर भाई ने महिला पुलिस के पास शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में भाई ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बहन घर से बिना बताए कहीं चली गई है। बहन की काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है। भाई ने शक जाहिर किया है कि यूपी का ही एक युवक बहन को बहला फुसला कर ले गया। एसपी अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply