सुंदरनगर, 09 जनवरी : उपमंडल स्तरीय कानूनी सेवा समिति, सिविल जज सुंदरनगर द्वारा चमुक्खा पंचायत में कानूनी जागरूकता के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में उपमंडल स्तरीय कानूनी सेवा समिति की अध्यक्षा एवं सीनियर सिविल जज सुंदरनगर दिव्य ज्योति पटियाल के साथ विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों ने लोगों को कानूनी जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने जानकारी देते हुए कहा कि कानून एक कॉमन सेंस और एक सहयोग है। हमें अपने अधिकारों तथा कर्तव्यों का ज्ञान होना चाहिए। परंतु आज के समय में लोग अपने अधिकारों को तो भली-भांति समझते हैं, पर कर्तव्यों को भूल जाते हैं। उन्होंने कानूनी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया और कानूनी मुश्किलों के विभिन्न उपायों तथा मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में बताया। इस अवसर पर एडवोकेट प्रेम चंद ठाकुर ने पूरी कानून संबंधी प्रक्रिया से लोगों को अवगत करवाया ।
तहसीलदार सुंदरनगर जगदीश शर्मा ने लोगों को राजस्व विभाग से संबंधित जैसे निशानदेही, तक्सीम, लोक मित्र केंद्र की जानकारी दी।
तहसील कल्याण अधिकारी सुंदरनगर विक्रांत जग्गा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर चमुक्खा पंचायत की जनता ने सीनियर सिविल जज से अपनी कानूनी समस्याएं भी बताई और समस्याओं के समाधान प्राप्त किए। इस अवसर पर एडवोकेट प्रेमचंद ठाकुर, तहसीलदार सुंदरनगर जगदीश शर्मा, बीडीओ सुंदरनगर सुरेंद्र ठाकुर, एसआई सुंदरनगर सुभाष कुमार, चमुक्खा पंचायत प्रधान मस्तराम के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Leave a Reply