बिलासपुर, 09 जनवरी : पुलिस थाना घुमारवीं के तहत पुलिस ने एक चिकन की दुकान से 11 बोतल देसी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने अवैध शराब को अपने कब्जे में लेकर आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम गश्त के दौरान घुमाणीं चौक पहुंची। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि घुमाणीं चौक से कंदरौर पुल की ओर एक दुकानदार अपनी दुकान में शराब बेचने का धंधा करता है। जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, और जब पुलिस ने दुकान के अंदर तलाशी ली तो वहां से 11 बोतल देसी शराब बरामद हुई।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि पुलिस ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply