चंबा : 9 जनवरी को इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम चुवाड़ी का करेंगे उद्घाटन : वीरेंद्र कंवर
चंबा , 8 जनवरी : ग्रामीण विकास ,पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर 9 जनवरी को वेटरनरी भवन धुलारा, आंगनवाड़ी भवन बिन्ना और इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम चुवाड़ी का उद्घाटन करेंगे।
विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण विकास ,पंचायती राज,कृषि, मत्स्य तथा पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर के प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे शनिवार शाम को सिहुंता पहुंचेंगे। 9 जनवरी को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुबह वेटरनरी भवन धुलारा और आंगनवाड़ी भवन बिन्ना का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात वीरेंद्र कंवर दोपहर को चुवाड़ी में इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम चुवाड़ी का उद्घाटन करेंगे।
Leave a Reply