सुंदरनगर : विधानसभा क्षेत्र में 11 परिवार के सदस्यों ने भाजपा छोड़ थामा कांग्रेस का दामन

सुंदरनगर, 06 जनवरी : सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक एवं सीपीएस ठाकुर सोहनलाल की अध्यक्षता में 11 परिवार के सदस्यों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है। सोहन लाल ठाकुर ने बताया कि जन विरोधी नीतियों से तंग आकर लोगों का भरोसा भाजपा से बिल्कुल उठ चुका है, क्योंकि भाजपा ने इन 4 सालों में झूठे वादे कर और गुमराह करके जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस पूरी तरह से मैदान में जुट चुकी है। यूथ कांग्रेस द्वारा बूथ स्तर पर कमेटियों का गठन किया जा रहा है। जिसमें हर बूथ पर युवा बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं, जो कि आने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अच्छे संकेत है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई थी, और आज स्थिति यह है कि हर वर्ग के लोग सड़कों पर उतर कर अपने हकों की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं। महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार काबू पाने के लिए असमर्थ नजर आ रही है। इस सरकार में अधिकारी और कर्मचारी नेताओं के दबाव में काम करने को मजबूर हो गए है, जो कि एक बहुत बड़ा चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुके हैं। उन्होंने कहा की जयराम सरकार अपने 4 साल से ज्यादा कार्यकाल में अभी तक बिल्कुल विफल साबित हुई है। उनकी जनविरोधी नीतियों को देखते हुए जनता भी अब बदलाव के मूड में है।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *