सुंदरनगर में मशरूम की खेती को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

सुंदरनगर, 06 जनवरी : कृषि विभाग सुंदरनगर के सौजन्य से नाबार्ड प्रायोजित परियोजना के अंतर्गत गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्यांजी कोठी में मशरूम की खेती को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 100 से अधिक किसानों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण शिविर में हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. हरेंद्र कुमार चौधरी ने शिरकत की और किसानों को मशरूम की खेती सहित अन्य प्रकार की खेती के लिए जागरूक किया। इस मौके पर किसानों को प्रैक्टिकल के माध्यम से मशरूम की खेती किस तरह से की जाए उसके बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति डॉ. हरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि किसानों को प्राकृतिक खेती की ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि लोग शुद्ध सब्जियों का सेवन कर सकें।

उन्होंने कहा कि किसानी हर व्यक्ति को करनी चाहिए। कम जमीन वाला व्यक्ति भी आज के समय में कृषि कर सकता है। जिसके लिए कृषि विभाग के पास कई योजनाएं हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे कृषि विज्ञान केंद्र से विभिन्न जानकारियां को लेकर कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग लगातार कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में उत्तम खेती की जा सके इस दिशा में विभाग कार्य कर रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक पंकज सूद सहित अन्य अधिकारियों के साथ पंचायत प्रधान व उपप्रधान भी उपस्थित रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *