चंबा, 6 जनवरी : विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने चुराह के ऊपरी इलाके बैरागढ़, सत्यास ,बौदेडी में बर्फबारी के दौरान विद्युत व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि बर्फबारी के चलते अधिकतर स्थानों में बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से चली हुई है। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि जिन इलाकों में बर्फबारी की वजह से विद्युत व्यवस्था बाधित हुई है, उन्हें मौसम साफ होते ही ठीक किया जाए।
इस दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत पवन कुमार शर्मा ने बताया कि बर्फबारी के चलते अतिरिक्त टीमें बनाई गई है। बर्फबारी के रुकते ही अवरुद्ध लाइनों को जल्द बहाल कर दिया जाएगा। इसके उपरांत विधानसभा उपाध्यक्ष ने कुडथला विद्युत सब स्टेशन में तीन अतिरिक्त 33 केवीए फीडर का भी जायजा लिया। इन तीन अतिरिक्त 33 केवीए फीडर से 10 ग्राम पंचायतों को विद्युत सुविधा मिल रही है। इस दौरान सहायक अभियंता विद्युत दीवान चंद गुप्ता भी मौजूद रहे।