नादौन में HRTC बुकिंग कार्यालय का किया शुभारंभ

हमीरपुर, 06 जनवरी : नादौन में हिमाचल पथ परिवहन विभाग की ई-वाहन स्थानीय यातायात सेवा व एचआरटीसी के बुकिंग कार्यालय का शुभारंभ एचआरटीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने किया। ई-वाहन सेवा के शुरू होने से नादौन से स्थानीय अस्पताल, अमतर, डिग्री कॉलेज नादौन, गगाल सहित अन्य स्थानों के लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग वाहन से लोगों को यातायात की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

एचआरटीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने सुबह साढ़े ग्यारह बजे ई-टैक्सी को हरी झंडी देकर नादौन के बस स्टैंड से रवाना किया। इसी दौरान अग्निहोत्री ने नादौन बस अड्डा पर एचआरटीसी के बुकिंग कार्यालय का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के बुकिंग कार्यालय के खुलने से नादौन क्षेत्र के लोगों को पहली बार ऐसी सुविधा उपलब्ध होगी। जहां पर लोग प्रदेश सहित अन्य राज्यों को जाने के लिए बस टिकट की बुकिंग करवा सकेंगे। वहीं सात जनवरी से राज्य पथ परिवहन की बौल्वो बस सेवा शिमला से कटड़ा वाया नादौन से शुरू हो जाएगी, जिसके लिए बुकिंग आरंभ हो चुकी है। यह बस रात साढ़े12 बजे नादौन से निकलेगी। इसके साथ ही मैक्लोडगंज से दिल्ली के लिए वोल्वो बस सुबह 5 बजे नादौन से निकलेगी। 

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सुजानपुर से हरिद्वार वाया नादौन तथा नादौन से चंडीगढ़ के लिए भी बस सेवा शीघ्र आरम्भ की जायेगी। अग्निहोत्री ने बताया कि ई-टैक्सी में सात यात्री केवल दस रुपए प्रति यात्री टिकट प्राप्त करके यात्रा कर सकेगे। यह सेवा स्टेडियम, अस्पताल, अमतर, डिग्री कॉलेज नादौन, गगाल व अन्य नज़दीकी स्थलों के लिए आरम्भ की गई है। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से नादौन में एक एचआरटीसी का स्थाई बुकिंग ऑफिस खोलने की मांग कर रहे थे। क्योंकि बाहरी राज्यों से नादौन आने वालों को यहां का टिकट इसलिए नहीं मिल पाता था, क्योंकि नादौन का नाम एचआरटीसी के मानचित्र पर उपलब्ध नहीं था। विभागीय स्तर पर ऐसी कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को टिकट बुकिंग सुविधा से वंचित रहना पड़ता था। अब यह कार्यालय स्थानीय बस स्टैंड की प्रथम मंजिल पर खुल गया है, जिसका लाभ लोग उठा सकते हैं। 

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण कपिल, उपाध्यक्ष योगराज, आरएम विवेक लखनपाल, भाजपा मंडलाध्यक्ष हरदयाल सिंह, महामंत्री पवन शर्मा व सुरिंदर छिंदा, नादौन इकाई भाजपा अध्यक्ष राज कुमार सौंधी, पार्षद अर्पित सेठी, पंचायत अध्यक्ष विजय शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह निशांत शर्मा चंदूलाल चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। लोगों ने उपरोक्त सुविधा के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर, एचआरटीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री सहित एचआरटीसी के उच्चाधिकारियों का धन्यवाद किया है।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *