सुंदरनगर, 04 जनवरी : सुंदरनगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हितेश शर्मा के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आगामी आने वाले विधानसभा की तैयारी में जुट गए हैं। हितेश शर्मा ने बताया कि उनकी पूरी टीम ने सुंदरनगर विधानसभा के हर बूथ पर युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी का गठन करने का काम शुरू कर दिया है।
कार्यकारिणी गठन के बाद प्रत्येक पंचायत में डोर टू डोर प्रचार शुरू किया जाएगा। जिसमें युवा कांग्रेस द्वारा भाजपा की जन विरोधी नीतियों को आम जनमानस तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस हर बूथ पर युवाओं से बैठक कर रहे हैं, और आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले दो हजार युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि बैठकों में युवाओं से मिलने के बाद युवाओं के अंदर महंगाई और बेरोजगारी के प्रति भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। जिस कारण युवाओं ने यह संकल्प लिया कि वह एकजुटता के साथ आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देंगे। कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए कड़ी मेहनत और हर संभव प्रयास करेंगे।
Leave a Reply