हमीरपुर, 03 जनवरी : सोमवार को हमीरपुर में पुलिस भर्ती का आगाज हुआ। पहले दिन युवतियां भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए काफी उत्साहित दिखी। सुबह से ही भर्ती मैदान में महिला अभ्यर्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। देखते ही देखते सैंकड़ों अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पहुंचे।
भर्ती प्रक्रिया में पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को पुलिस कर्मचारियों द्वारा होल्डिंग एरिया में ही रिसीव किया गया। यहां पर एक किट वितरित की गई जिसमें मास्क, सैनिटाइजर सहित खाने-पीने की सामग्री शामिल थी। दस्तावेजों की जांच के उपरांत अभ्यर्थियों को मैदान में दम दिखाने का मौका मिला। पुलिस भर्ती को लेकर युवाओं में खासा क्रेज देखा गया।
बता दें कि पहले दिन भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 1200 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिसमें से कुल 908 महिला अभ्यर्थी उपस्थित हुए। कुल 268 महिला अभ्यर्थियों ने शारीरिक मानक / शारीरिक दक्षता परीक्षा उतीर्ण की है । जिनको पुलिस मुख्यालय, शिमला द्वारा लिखित परीक्षा के लिए तिथि निर्धारित होने पर लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
Leave a Reply