सुंदरनगर, 03 जनवरी : जिला के सुंदरनगर में बीएसएल थाना पुलिस ने अपर बैहली पंचायत के मसोह गांव में एक सूचना के आधार पर छापामारी कर एक महिला के स्वामित्व में 3 हजार मिली लीटर अवैध शराब बरामद की है। वहीं पुलिस ने मामले में आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस दल एएसआई नीलम कुमार के नेतृत्व में अपर बैहली में गश्त पर थे।
इस दौरान पुलिस को सूचना मिली , कि क्षेत्र में एक महिला शराब का अवैध कारोबार करती है। जिस पर पुलिस ने महिला के ठिकाने पर छापामारी कर इसके पास से 3 हजार मिली लीटर अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और मामले में गहनता से जांच की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply