कुल्लू, 02 जनवरी : ज़िला की पतलीकूहल पुलिस ने चिट्टा के साथ उत्तर प्रदेश के दो युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम गश्त पर थी।
इस दौरान पतलीकुहल बाजार में गुप्त सूचना मिली कि पतलीकुहल में स्थित एक होटल के कमरा न. 203 में फागून पुत्र सुरेश पाल निवासी गांव आल्दी डाकघर कन्दंला तहसील कैराना जिला शामली उत्तर प्रदेश (22) व सन्नी कुमार पुत्र नरेश कुमार गांव आल्दी डाकघर कान्दला तहसील कैराना जिला शामली उत्तर प्रदेश (26) जो की चिट्टा बेचने का धंधा कर रहे हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर बताए गए होटल के कमरा न. 203 की तलाशी के दौरान फागुन और सन्नी कुमार के कब्जे से 2 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दोनों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Leave a Reply