मंडी, 27 दिसंबर : केंद्रीय सूचना प्रसारण व युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि देश अगर आज विकास की नई राह पर चल रहा है, तो इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है। यह बात उन्होंने सोमवार को मंडी शहर के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कही।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश ने कोरोना जैसी भयानक महामारी से लड़ाई लड़ी और वैक्सीन बनाकर देश के हर नागरिक को यह वैक्सीन मुफ्त मुहैया करवाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपनी सभ्यता और संस्कारों के साथ मिलकर नए भारत का निर्माण हो रहा है। अनुराग ठाकुर ने शानदार कार्यकाल के लिए प्रदेश की जयराम सरकार को भी बधाई दी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मंडी दौरे को लेकर विपक्ष के लोग पूछ रहे थे कि प्रधानमंत्री प्रदेश को क्या देने के लिए आ रहे हैं। इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री से कभी कुछ मांगने की जरूरत नहीं पड़ती, वो बीना मांगे ही प्रदेश को सबकुछ दे देते हैं। आज अगर प्रधानमंत्री आए हैं तो प्रदेश के लोगों को अपना आशीवार्द देने के लिए आए हैं। प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार ने कभी कोई कसर नहीं छोड़ी है।
Leave a Reply