ऊना, 26 दिसंबर : पुलिस चौकी संतोषगढ़ के तहत हनुमान मंदिर के समीप एक स्कूटी चालक से नशीली दवाइयां बरामद हुई है। मामले में पुलिस ने स्कूटी चालक बलवीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 9 संतोषगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को संतोषगढ़ पुलिस ने हनुमान मंदिर के समीप गश्त कर रही थी।
इस दौरान पुलिस को देखकर एक स्कूटी चालक भागने की कोशिश करने लगा, जिसे कुछ दूरी पर पुलिस ने काबू कर लिया। तलाशी लेने पर स्कूटी चालक बलवीर सिंह से 160 नशीली दवाइयां बरामद की गई। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने नशीली दवाइयां रखने के आरोप में बलवीर के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
Leave a Reply