ऊना, 25 दिसंबर : पुलिस थाना हरोली के तहत बाथड़ी स्थित हनुमान मंदिर के समीप एक व्यक्ति को चिट्टा सहित काबू किया है। आरोपी की पहचान कुशल सिंह निवासी नंगल के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात्रि हरोली पुलिस बाथड़ी में गश्त कर रही थी। इस दौरान हनुमान मंदिर के समीप एक व्यक्ति की तलाशी ली, जिससे 3.10 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस ने कुशल सिंह के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply