लाहौल स्पीति , 25 दिसंबर : कैबिनेट मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने बैठक में चालू वित्तीय वर्ष के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद आगामी वित्तीय वर्ष के लिए करीब 67 करोड़ रुपए की योजनाएं तैयार की गई। कैबिनेट मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि अधिकारियों ने जमीनी स्तर पर रिपोर्ट तैयार कर योजनाएं बनाई है, ताकि स्पीति में पर्यटन, खेलों, कृषि आदि के क्षेत्र में बेहतर तरीके से काम हो सके। प्रशासन ने एनएच के प्रस्तावित रोड़ की आपत्तियों को सुलझा लिया है।
आगामी दो तीन वर्षों में समुदो ग्रांफू माद का कार्य पूरा हो जाएगा। कॉमिक, लिदांग, और बातल में कैफेटेरिया का कार्य तुरंत पूरा करने के निर्देश मंत्री ने बैठक में दिए। चिचिम गांव में प्रस्तावित शहीद स्मारक के कार्य को तुरंत पूरा किया जाए। NH5 के किनारे पौधारोपण को बढ़ावा दिया जाए। घोड़ा फार्म लरी में सोलर लिफ्ट सिंचाई योजना का एस्टीमेट आगामी 15 दिनों में तैयार कर दिया जाए।
इस योजना से 82 बीघा भूमि पर पास्चर और घास लगाने का कार्य शुरू हो पाएगा। रा. व. मा. पाठशाला गुलिंग के कार्य में तीव्रता लाई जाए। स्पीति में तीरंदाजी को बढ़ावा देने के लिए चार क्लब बना लिए गए है। नए काम जिसकी लागत 5 लाख से अधिक होंगे उनका टेंडर जारी किए जाएंगे। खंड विकास काजा के तहत चौदहवें वित्त आयोग से जीवीएम कंपनी से मंगवाई गई शौचालय सामग्री 60 प्रतिशत नहीं पहुंच पाया है। दस दिन के भीतर इस मामले में रिपोर्ट पेश की जाए। समस्त विभागों को निर्देश दिए गए ई वितरण में फंड डाला जाए। इस बैठक में एडीएम मोहन दत्त शर्मा एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार प्रेम चंद,एक्सइन लोक निर्माण ज्ञामचो, बीएमओ तेंजिन नोरबू, टीएसी सदस्य राजेंद्र बौद्ध सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
ताबो में लोगों ने मंत्री के समक्ष रखी मांगे
दो दिवसीय दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय स्पीति पहुंचे। इस मौके पर ताबो रेस्ट हाऊस में स्थानीय लोगों से मिले और लोगों ने कई मांगे रखी। इसमें मुख्य मांग ताबो में आइस हॉकी रिंक बनाने की थी। मंत्री ने जल शक्ति विभाग के आला अधिकारी को निर्देश दिया कि तत्काल प्रभाव से रिंक बनाने का कार्य शुरू करें। एक हफ्ते के भीतर इसे तैयार करें। वहीं माने योगमा गांव में बस अड्डे के विस्तारीकरण की मांग पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।