सोलन : भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 

सोलन,23 दिसंबर : भारतीय मानक ब्यूरो के सौजन्य से वीरवार को यहां विभिन्न विभागों के जिला प्रमुखों के लिए एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त कृतिका कुलहरी ने की। उपायुक्त ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो की मानकीकरण एवं प्रमाण योजना उपभोक्ताओं और उद्योगों को लाभ पहुंचाने के साथ-साथ विशेष रूप से उत्पाद सुरक्षा एवं उपभोक्ता संरक्षण की दिशा में कार्य करती है।

इसके द्वारा खाद्य सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, भवन और निर्माण इत्यादि जैसे क्षेत्रों में गुणवत्ता का अनुश्रवण भी सुनिश्चित किया जाता है। उपायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्पादों पर आईएसआई मार्क होना नितांत आवश्यक है। इसके अतिरिक्त अधिकारियों को समय-समय पर निरीक्षण करना चाहिए, तथा उत्पादों के नमूने एकत्रित करके उनकी उचित जांच की जानी चाहिए। तय मानकों के अनुसार जांच में यदि कोई कमी पाई जाती है तो सम्बन्धित उत्पाद निर्माता के विरूद्ध उचित कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए।

भारतीय मानक ब्यूरो के राज्य शाखा प्रमुख अनिमेष कुमार ने विभागीय कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान विभाग द्वारा मास्क, सेनिटाइजर तथा अन्य उपकरणों के आवश्यक मानक तय किए गए ताकि उपभोक्ताओं को गुणवत्ता युक्त उत्पाद प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की सहायता के लिए बीआईएस केयर ऐप शुरू की गई है। 
इस ऐप में उत्पादों के लाइसेंस, उत्पादों की गुणवत्ता के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि सोने के बारे में उपभोक्ता एचयूआईडी नंबर डालकर उत्पाद के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी अजय कुमार यादव, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नरेश चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *