विधायक राकेश जम्वाल ने लघु सचिवालय के बार रूम में अधिवक्ताओं के साथ की बैठक

सुंदरनगर,22 दिसंबर : मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र सुंदर नगर के विधायक राकेश जम्वाल ने लघु सचिवालय के बार रूम में अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की गई। इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल के साथ एसडीएम धर्मेश रामोत्रा,नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा,स्थानीय पार्षद भी मौजूद रहे। 

बैठक में पहुंचने पर बार एसोसिएशन सुंदरनगर के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं द्वारा विधायक राकेश जम्वाल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

इस मौके पर राकेश जंवाल ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्य लगातार करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन सुंदरनगर का प्रदेश भर के न्यायालयों में एक बड़ा नाम है। 

उन्होंने कहा कि न्यायालय परिसर के साथ प्रस्तावित भवन निर्माण के दौरान अधिवक्ताओं के लिए पार्किंग, बार रूम और कॉन्फ्रेंस हॉल का प्रावधान करने के लिए कहा गया है। राकेश जम्वाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सुंदर नगर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा सरकार द्वारा अपने 4 वर्षों के कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों को गति प्रदान की गई है। 

वहीं अपने संबोधन में राकेश जम्वाल द्वारा बार एसोसिएशन सुंदरनगर के अधिवक्ता प्रेम सिंह ठाकुर द्वारा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान सोशल मीडिया पर अपने सहयोगियों सहित एक ग्रुप बनाकर मरीजों की सहायता को लेकर लगातार तत्पर रहने की भी सराहना की गई। 

उन्होंने कहा कि एक वकील का दायित्व न्यायालय के अलावा आमजन के बीच भी मिसाल कायम करने का होता है। जिसे कोरोना काल के दौरान अधिवक्ता प्रेम सिंह ठाकुर द्वारा कर दिखाया है। जम्वाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान सिविल अस्पताल सुंदरनगर के एमसीएच में बने डेडीकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर में मरीजों को सबसे उत्तम सुविधाएं मुहैया करवाई गई। इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने अधिवक्ताओं की विभिन्न मांगों को भी सुना गया।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *