सोलन : कला अध्यापक पदों की भर्ती के लिए इस दिन होगी काउंसलिंग 

सोलन, 21 दिसंबर : उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा कला अध्यापकों के 22 पदों के लिए बैच आधार पर भर्ती के लिए सोलन से संबंधित उम्मीदवारों की काउंसलिंग 27 दिसंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने मंगलवार को यहां दी। संदीप ठाकुर ने कहा कि यह   काउंसलिंग   उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, चम्बाघाट सोलन के कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि ज़िला के उम्मीदवारों के लिए  काउंसलिंग  27 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि  काउंसलिंग  सामान्य वर्ग के लिए वर्ष 2004 तक का बैच, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए वर्ष 2005 तक का बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वर्ष 2010 तक का बैच, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए वर्ष 2005 तक का बैच तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए वर्ष 2005 तक का बैच निर्धारित किया गया है। 

उन्होंने कहा कि कला अध्यापक के सम्बन्ध में आवश्यक शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01792-227242 एवं 98826-74079 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *