बिलासपुर,21 दिसंबर : थाना बरमाणा में वन रक्षक की शिकायत पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस को दी शिकायत में वन रक्षक अक्ष ने कहा है कि गत दिवस वह बी.ओ. पंजगाईं के निर्देश पर वनरक्षक चम्याणा बीट और वन कार्यकर्ता को साथ लेकर चंदपुर गया था। जहां पर बी ओ ने वन भूमि को पहुंचाए गए नुकसान का आंकलन करने के लिए इसकी नाप नपाई करने को कहा।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसी समय एक व्यक्ति अपने एक सहयोगी के साथ मौके पर आया। जिस पर बी.ओ. ने संबंधित व्यक्ति को कहा कि यदि यह जमीन उसकी मलकीयत है तो वह इसके कागजात पेश करे तथा इसकी निशानदेही करवाए।
आरोप लगाया है कि इसी दौरान संबंधित व्यक्ति ने उसके साथ बदतमीजी करना शुरू कर दी और उसके द्वारा मौके की फोन के माध्यम से बनाई जा रही वीडियो का नष्ट करने के इरादे से उस पर हमला कर दिया तथा उसका मोबाइल उससे छीन लिया। आरोपी ने उसका मोबाइल तोड़ दिया।
संबंधित व्यक्ति और उसके सहयोगी ने उसके साथ मारपीट भी की जिससे उसकी आंख में चोट लगी है। आरोप लगाया कि इससे पहले भी जब वह मौके का निरीक्षण करने के लिए गया था तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी और इसकी शिकायत बी.ओ. को न करने की हिदायत दी थी। जिसकी लिखित शिकायत उसने बी.ओ. को दी थी। डी.एस.पी. बिलासपुर राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 353 व 332 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।