सुंदरनगर, 20 दिसंबर : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में सांगल म्यूजिक ग्रुप गुलाड के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक व लोकगीत के माध्यम से लोगों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बलग लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। जिसमें पंचायत समिति सदस्य डिम्पल वर्मा, प्रधान दया राम व गांव के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
सरकार से निवेदन किया कि इस तरह के कार्यक्रम गांव स्तर पर होने चाहिए। ताकि लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी समय रहते ही मिल सके। इन योजनाओं में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, हर घर को नल हर खेत को जल, आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थ केयर योजना हिमकेयर योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, जनमंच की जानकारी दी जा रही है।
इस मौके पर सांगल म्यूजिक ग्रुप गुलाड के कलाकार रणजीत कुमार, घनश्याम पहाड़िया, शेर सिंह, हेम राज, महेंद्र कुमार, हितेश कुमार, निहाल सिंह, गिरिराज, नेहा सहित पुनम ने अपनी भूमिका निभाई।
Leave a Reply