सुंदरनगर, 19 दिसंबर : नेहरू युवा केंद्र कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से विकास खंड बालीचौकी स्कूल में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। कार्यक्रम का आयोजन नीलकंठ युवा मंडल बालीचौकी द्वारा किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप ठाकुर सिंह निदेशक, आबकारी एवं कराधान विभाग हिमाचल प्रदेश ने शिरकत की और विशिष्ट अतिथि के रूप में नूतन प्रकाश वरिष्ठ पत्रकार, नवीन शर्मा हिमाचल प्रदेश वालीबॉल एसोसिएशन के सदस्य वह जिला कुल्लू वॉलीबॉल संघ के सचिव और संदीप कुमार प्रधान स्कूल प्रबंधन समिति बालीचौकी शामिल रहे।
इस कार्यक्रम में एनवाईवी सीता और पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी किशोरी लाल व नीलकंठ युवा मंडल सचिव ललित कुमार भी उपस्थित रहे। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 6 टीमों ने कबड्डी में 4, बैडमिंटन में 10 और रस्साकशी में 4 टीमों ने भाग लिया। जिसमें कबड्डी में विजेता टीम थाटा और उपविजेता लघडयाणा रही। बैडमिंटन में विजेता मितूल और उपविजेता पवन कुमार रहे। रस्साकशी में विजेता टीम नीलकंठ युवक मंडल बाली चौकी उपविजेता जलधर युवा मंडल रही।
वॉलीबॉल में विजेता टीम बाली चौकी और उपविजेता टीम सुधराणी रही। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि यदि युवा इस तरह के खेलों में भाग लेते रहे अवश्य ही नशे जैसी लत से दूर रह सकते हैं। यदि युवा शारीरिक रूप से स्वस्थ है तभी वह मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहेगा। इसीलिए हर युवा को खेलों के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
इस अवसर पर किशोरी लाल ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र हर वर्ष इस तरह के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया जाएगा। इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में नीलकंठ युवा मंडल के सचिव ललित कुमार व स्वयंसेवी प्यारे राम और अन्य सदस्य पवन, सौरव चौहान, देवेंद्र, अजय, बिन्नू, दीपक बिष्ट, इंदर, उमेश, सचिन, बीजू, सनी आदि युवा मंडल के सदस्य उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम एनवाईवी सीता पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवी किशोरी लाल की देखरेख में संपन्न हुआ।
Leave a Reply