सुंदरनगर, 18 दिसंबर : उपमंडल के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर, अभिनेता अमित भाटिया, शाकिर खान और आगरा की मेघना ने जी-म्यूजिक कंपनी के अपने पहले बॉलीवुड गाने लकीरें से यूट्यूब पर धूम मचा दी है। गाना रिलीज होते ही इसे पहले ही दिन 50 हजार लोगों ने देख डाला। पंजाबी गायक यश वडाली द्वारा गाए इस गीत की शूटिंग शिमला और सोलन की हसीन वादियों में की गई है।
सुंदरनगर में गीत के लॉन्चिंग अवसर पर फीट ऑफ फायर एकेडमी के प्रभारी कोरियोग्राफर और अभिनेता अमित भाटिया, शाकिर खान, प्रोडक्शन हैड गौरव ने बताया कि अंजना अंकुर सिंह द्वारा संगीतबद्ध किए इस गीत के ऑडियो और वीडियो को तैयार करने में पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है। वीडियो निर्देशक मोहित शर्मा ने शूटिंग के दौरान हर दृश्य को शूट करने के लिए हर छोटी से छोटी बात का ध्यान रखा है।
आर्या पिक्चर्स ने इस गीत को प्रोड्यूस किया है और संदीप सिंह ने इसे बड़ी ही खूबसूरती के साथ शानदार शब्दों में ढाला है। अमित भाटिया ने कहा कि बॉलीवुड में उनका यह डेब्यू है। इसके बाद एक वेब सीरीज पर भी काम चल रहा है। इस अवसर पर गाने के निर्माता गुरी सिंह, सनी चौहान, गौरव और अक्षय मौजूद रहे।
Leave a Reply