चंबा,18 दिसंबर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में पंचायत समिति कक्ष में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विशाल कौंडल ने प्राधिकरण के माध्यम से मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने से संबंधित जानकारी और प्राधिकरण के उद्देश्य, गठन व कार्य विधि के साथ नशा निषेध से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।
शिविर में खंड विकास अधिकारी चंबा ओमप्रकाश ने ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की ।इस दौरान पंचायत उप निरीक्षक अश्विनी कुमार ने पंचायती राज अधिनियम और अधिवक्ता हिमाक्षी गौतम ने महिलाओं के अधिकारों व घरेलू हिंसा अधिनियम की जानकारी प्रदान की।
Leave a Reply