सहारा व हिमकेयर योजना के तहत सोलन में 7 करोड़ रुपए व्यय

सोलन, 17 दिसंबर : प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गम्भीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को सहायता प्रदान कर रही है, ताकि उन्हें समय पर सही उपचार प्राप्त हो सके। इस दिशा में गम्भीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए सहारा योजना तथा हिमकेयर योजना सही मायनों में सार्थक सिद्ध हो रही हैं। यह जानकारी सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के अन्तर्गत पूजा कलामंच बाड़ीधार के कलाकारों ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भोगपुर के गांव दोलोवाल तथा ग्राम पंचायत पंजैहरा के गांव सोबन माजरा और सप्तक कला मंच कण्डाघाट के कलाकारों द्वारा दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सौड़ी एवं ग्राम पंचायत बवासनी में आयोजित कार्यक्रमों में प्रदान की गई।

लोगों को अवगत करवाया गया कि यदि कोई व्यक्ति पार्किन्सन, अधरंग, मस्कुलर डिस्ट्राफी, हैमोफिलिया, थेलेसेमिया सहित किड्नी की गंभीर बीमारी एवं शरीर को स्थायी रूप से अक्षम बनाने वाली बीमारी से पीड़ित है। उन्हें 3000 रुपए प्रतिमाह की सहायता प्रदान की जा रही है। सोलन ज़िला में गत साढ़े 03 वर्षों में गम्भीर बीमारी से पीड़ित रोगियों को सहारा योजना के तहत 1.15 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की गई। लोगों को बताया गया कि आयुष्मान भारत की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने हिमकेयर योजना आरम्भ की है। इसके तहत उन सभी व्यक्तियों को सम्मिलित किया गया है, जो आयुष्मान भारत योजना के दायरे से बाहर हैं।

लोगों को बताया गया कि हिम केयर योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा लाभार्थी परिवार को प्रदान किया जा रहा है। इस योजना का लाभ एक परिवार के सभी 5 सदस्य उठा सकते हैं। यदि किसी परिवार में 5 से ज्यादा सदस्य हैं तो शेष सदस्यों का अलग से नामांकन किया जाएगा। ज़िला में महत्वाकांक्षी हिमकेयर योजना के तहत अभी तक पात्र व्यक्तियों को स्वास्थ्य बीमा के रूप में 5.66 करोड़ रुपए उपलब्ध करवाए गए। कलाकारों द्वारा इस अवसर पर नशा निवारण के साथ-साथ कोविड-19 नियमों के विषय में भी जागरूक किया गया। कलाकारों ने बताया कि कोविड-19 का खतरा अभी बना हुआ है। ऐसे में जरूरी है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें तथा आवश्यक सोशल डिस्टेंसिग नियम का पालन करें। लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में भी अवगत करवाया गया।  

इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, आयुष्मान भारत सहित अन्य योजनाओं की जानकारी समूह गान ‘विकास की राह पर’ और एकल गीत ‘थामे पग-पग प्रगति की और’ तथा लघु नाटिका विकास गंगा के माध्यम से प्रदान की गई। लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए दस्तावेजों सहित अन्य जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत भोगपुर की प्रधान अनुबाला, उप प्रधान दौलतराम, वार्ड सदस्य सुच्चा राम, ग्राम पंचायत पंजैहरा के प्रधान राजेन्द्र कुमार, उप प्रधान गोपाल कृष्ण शर्मा, वार्ड सदस्य रज्जो, तारा चन्द, नरेश कुमार तथा आशा, ग्राम पंचायत सौड़ी के प्रधान पवन कुमार, उप प्रधान रामपाल, पंचायत सचिव हरिदास, वार्ड सदस्य रामजी दास, परस राम, कमलेश देवी, पूर्व उप प्रधान लाल चन्द व केदार नाथ, ग्राम पंचायत बवासनी की प्रधान मनविन्दर कौर, उप प्रधान जयकिशन, पंचायत सचिव नीरज, वार्ड सदस्य मीना कुमारी, अर्जुन सिंह, कृष्ण कुमार, शकुन्तला सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *