शिमला : कोरोना संकट टला नहीं, बचाव ही संक्रमण से बचने का प्रमुख उपाय : डाॅ. तंवर

शिमला,17 दिसंबर : राज्य ज्ञान विज्ञान केंद्र शिमला के सौजन्य से मशोबरा ब्लॉक की बलोग पंचायत के डुब्लु और जनेडघाट में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण परिवेश के लोगों को कोरोना अर्थात ऑमिक्रॉन की तीसरी लहर से बचाव बारे जागरूक किया गया।

केंद्र अध्यक्ष डॉ. कुलदीप तंवर  द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालय व अन्य सभी सात वार्डाें के अतिरिक्त दो वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुब्लु व जनेडघाट में 18  हेल्थ किटें बांटी गई, जिसमें ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर सहित अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध है। इस मौके पर राज्य ज्ञान विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप तंवर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना का नया स्वरूप ऑमिक्रॉन की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार रहना होगा।

उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलने का मुख्य कारण लापरवाही है, जिस बारे लोगों को सचेत रहना चाहिए। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने का परहेज करें अथवा मास्क अनिवार्य रूप से पहन कर जाएं। समाजिक दूरी भी बनाए रखें। इसके अतिरिक्त जिन व्यक्तियों द्वारा कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज नहीं लगाई गई है। ऐसे पात्र व्यक्ति अनिवार्य रूप से कोरोना वैक्सीन लगवा लें।

डाॅ. तंवर ने बताया कि राज्य ज्ञान विज्ञान केंद्र द्वारा मशोबरा ब्लॉक की सभी तीस पंचायतों को स्वास्थ्य संबधी जानकारी देने के लिए गोद लिया गया है। हर पंचायत मुख्यालय व सभी वार्डों में एक-एक स्वास्थ्य किट निःशुल्क बांटी जा रही है, ताकि संभावित कोरोना की तीसरी लहर के संक्रमण से बचाव के दौरान लोग अपने घरों पर ऑक्सीजन स्तर व बुखार इत्यादि चेक कर सके। बताया कि वार्डों पर दी जाने किटोें को आंगनवाड़ी केंद्रों में रखा जाएगा, ताकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आवश्कता पड़ने पर इसका उपयोग कर सके।  
शिविर में डाॅ. रीना सिंह, सीमा चौहान, सुरेश पुंडीर के अतिरिक्त बलोग पंचायत के प्रधान ओम प्रकाश शर्मा और जनेडघाट के प्रधान स्वरूप ठाकुर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित दो पंचायतों के विभिन्न पंचायतों के सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *