चंबा,17 दिसंबर : उपमंडल जिला व आसपास के क्षेत्रों के स्कूली वाहनों का निरीक्षण अब 18 दिसंबर को किया जाएगा। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह ने बताया कि यह निरीक्षण पहले 17 दिसंबर को किया जाना था, लेकिन किन्हीं प्रशासनिक कारणों के चलते इसे स्थगित किया गया है।
उपमंडल के सभी निजी स्कूलों के वाहनों की इस दौरान जांच की जाएगी। चालक व परिचालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। उन्होंने सभी स्कूल मालिकों से आह्वान किया है कि 18 दिसंबर को अपने वाहन निरीक्षण के लिए पासिंग स्थल पर अवश्य भेजें।
Leave a Reply