बिलासपुर,16 दिसंबर : थाना सदर पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक किरयाने की दुकान से अवैध रूप से रखी शराब पकड़ी है। एएसआई अशोक कुमार अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान जब पुलिस टीम कोठीपुरा पहुंची तो गुप्त सूचना मिली कि एक कोठीपुरा में एक दुकानदार किरयाने की आड़ में अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा कर रहा है। पुलिस यदि संबंधित दुकान पर दबिश दे तो पुलिस को वहां से काफी मात्रा में शराब मिल सकती है।
इस पर पुलिस ने संबंधित दुकान पर दबिश दी और वहां से 12 बोतलें देसी शराब की बरामद की। पुलिस ने जब संबंधित दुकानदार से शराब का परमिट मांगा तो वह कोई कागजात पेश नहीं कर पाया। डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने बताया कि आरोपी दुकानदार के विरूद्ध आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन एएसआई अशोक कुमार द्वारा की जा रही है।
Leave a Reply