चंबा,16 दिसंबर : उपायुक्त दुनीचंद राणा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की 75वीं सालगिरह पर आजादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार द्वारा मनाना तय हुआ है। जिसमें रावी नदी की स्वच्छता के लिए रावी नदी महोत्सव मनाया जायगा।
उन्होंने बताया कि जिसके लिए 17 दिसंबर दोपहर 12 बजे बचत भवन के सभागार कक्ष में बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष नगर परिषद चंबा, जिला के सभी विभागीय अध्यक्ष, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज,अध्यक्ष व सदस्य व्यापार मंडल चंबा मौजूद रहेंगे। उपायुक्त ने स्वयंसेवी संस्थाओं,विभिन्न धार्मिक संगठनों से आह्वान किया है कि रावी नदी महोत्सव को सफल बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित बनाएं।
Leave a Reply