सुंदरनगर, 15 दिसंबर : अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय की टीम ने तीसरे पायदान पर रहकर कॉलेज का नाम ऊंचा किया। यह प्रतियोगिता हमीरपुर में 11 तारीख से शुरू हुई।
इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर की 23 टीमों ने भाग लिया। महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय की टीम ने संजौली कॉलेज को हराकर इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया।
इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. सीपी कौशल ने कबड्डी में भाग ले रही सभी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद दिया। शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी अध्यापकों की प्रशंसा करते हुए बढ़-चढ़कर के भाग लेने को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर विभाग के समन्वयक लोकेश शर्मा गेम प्रेसिडेंट डॉ. कविता शर्मा एवं अनिल गुलेरिया उपस्थित रहे।
Leave a Reply