शिमला , 14 दिसंबर : पिछले 4 महीने से मिड डे मील वर्कर को मानदेय नहीं मिला है। विधायक राकेश सिंघा ने सदन में नियम 62 के अंतर्गत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाकर मिड डे मील वर्कर को 4 महीने से मानदेय न दिए जाने पर मुद्दा उठाया है। मानदेय को बहाल करने और भविष्य में भी ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए सरकार से जवाब मांगा है।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि मिड डे मील योजना केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना है और पैसा न आने के कारण मिड डे मील वर्कर को मानदेय नहीं मिल पा रहा है, लेकिन सरकार ने 27 नवंबर को सम्बंधित विभाग को नवंबर महीने तक का मानदेय जारी करने के निर्देश दे दिए है। भविष्य में भी मानदेय में देर न हो इसके लिए भी कदम उठाने को कहा है