कुल्लू, 11 दिसंबर : जिला की सैंज घाटी के दुर्गम गांव मझाण में आगजनी की घटना की सूचना हैं। गाड़ापारली पंचायत का यह गांव सड़क सुविधा से कोसों दूर है, जिस कारण नुक्सान भारी होने की संभावना जताई जा रही है। अभी ग्रामीण अपने स्तर पर ही आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं, जबकि दमकल विभाग को सूचना दी गई है।
लारजी से दमकल विभाग की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है। लेकिन इस गांव तक पहुंचने के लिए दमकल विभाग की टीम को भी करीब 8 से 10 किलोमीटर का सफर तय करना होगा। ऐसे में गांव में आग पर काबू पाना चुनौती बना हुआ है। जानकारी के अनुसार अब तक करीब एक दर्जन मकान जलकर राख हो चुके हैं। आसपास के और मकान भी इसकी जद में आने वाले हैं। जबकि ग्रामीण अपने स्तर पर आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।
गौरतलब है कि अति दुर्गम क्षेत्र होने के कारण यहां पर न ही सड़क सुविधा और न दूरसंचार सेवा बेहतर है। आग की घटना को देखकर घाटी के असपास के गांवों के लोग भी घटना स्थल के लिए पैदल रवाना हो गए हैं। मौके पर अफरा तफरी और चिल्लाने का माहौल बना हुआ है। घटना में करोड़ोंं के नुक्सान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों का दल भी मौके के लिए बंजार उपमंडल से रवाना हो गया है। अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है, लेकिन मकान के भीतर का सामान पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गया है।
Leave a Reply